रामनगरी के हनुमानगढ़ी में शुक्रवार को होली की शुरुआत हो गई। सैकड़ों की संख्या में नागा साधुओं ने हनुमानगढ़ी के निशान के साथ शोभायात्रा निकाली। मंदिर-मंदिर जाकर भगवान के विग्रह को संत अबीर और गुलाल अर्पित कर रहे हैं।
अयोध्या में संतों की होली रंगभरी एकादशी से शुरू हो जाती है। सर्वप्रथम हनुमान जी के साथ संत होली खेलते हैं। हनुमानगढ़ी के पवित्र निशान और गाजे-बाजे के साथ संतों ने पंचकोसी परिक्रमा भी की।
हनुमानगढ़ी के पवित्र निशान के साथ की पंचकोसी परिक्रमा
• AIMATULLAH KHAN